कश्मीर फाइल्स देखने पहुचे टीम सनातन उत्सव समिति ने किया पी.जे.पी.सिनेमा हॉल
जमशेदपुर। सोमवार को सुबह 11 बजे सनातन उत्सव समिति के सौजन्य से पूरा थिएटर आरक्षित किया गया जिसमे विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म कश्मीर फाइल्स अपने सहयोगियों और समिति के सदस्यों के परिवार जनों के साथ बिष्टुपुर स्थित पी.एन.एम मॉल देखने को गए ।
मूवी कश्मीर फाइल्स में 1990 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की कहानी को दर्शाया गया है जो 11 मार्च को रिलीज हुई थी इस फिल्म को दिखाने का मुख्य उद्देश्य था की जिस तरह कश्मीर में हिंदुओ का पलायन हुआ उसके लिए सभी को जागरूकता के तहत बताया गया की हम किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नही है परंतु ऐसा झारखंड में न हो और कभी भी भविष्य में झारखंड फाइल्स बनने की नौबत न आए क्योंकि वर्तमान परिवेश में सरकार और झारखंडवासियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित नही हो पा रहा है,और यह बहुत बड़ी बिडम्बना है इस लिए इस फ़िल्म से समाज के बीच समाज के लोगो को सजग और सतर्क करना सनातन उत्सव समिति का दायित्व है और इस दिशा में टीम सनातन उत्सव समिति सार्थक पहल कर रही है
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ,वीर सिंह,शंकर राव,रविंद्र कुमार,अंकेश भुईयां,राहुल दर्ज,रितिका श्रीवास्तव,मीरा सिंह,पीहू सिंह,ममता कुमारी,संतोष सिंह,ललित राव,कुलदीप,मनीष,संजय सोना,मनप्रीत,दीपक विशिष्ट,अमृत,साहिल, और काफी संख्या में महिलाएं व युवा उपस्थित रहे।