National

कर्नाटक को पांच गारंटी की सौगात, CM सिद्दारमैया ने इसी साल लागू करने का किया ऐलान, जानिए सब कुछ

राजेश कुमार झा

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शुक्रवार को घोषणा की कि सभी पांच गारंटी इस वित्तीय वर्ष के भीतर ही लागू की जाएंगी। उन्होंने ऐलान किया कि किस दिन कौन सी गारंटी योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा योजना 11 जून से लागू हो जाएगी। जुलाई से 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। महिला मुखिया को अगस्त से दो हजार रुपये और बीपीएल कार्ड धारकों के सभी सदस्यों को एक जुलाई से 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा।

कैबिनेट की तीन घंटे की बैठक के बाद सीएम सिद्दारमैया ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित क‍िया। उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों के लिए सभी योजनाओं को बिना किसी जाति, धर्म और भाषा के भेदभाव के लागू किया जाएगा। सिद्धारमैया ने कहा क‍ि पहली गारंटी- 200 यूनिट मुफ्त बिजली – जुलाई से सभी लोगों को दी जाएगी।

कर्नाटक में BJP की हार मैनेज कर रहे PM मोदी, इमरान प्रतापगढ़ी ने कुछ यूं गिनाई कांग्रेस की गारंटी

200 यूनिट बिजली के लिए नहीं देना होगा पैसा
सीएम ने कहा क‍ि लोगों को जुलाई के महीने में उपयोग की जाने वाली पहली 200 यूनिट बिजली के लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं है। दुरुपयोग से बचने के लिए पिछले वर्ष में एक वर्ष की औसत खपत को 10 प्रतिशत लगाकर जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि बकाए का भुगतान करना होगा।

15 अगस्त को योजना होगी शुरू
सिद्दारमैया ने कहा क‍ि गृह लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिला प्रमुखों को 2,000 रुपए दिए जाएंगे। 15 अगस्त को 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ये योजना शुरू की जाएगी। लाभार्थियों को 15 जून और 15 जुलाई से बैंक खाते और आधार कार्ड विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। 15 जुलाई से 15 अगस्त तक आवेदनों पर कार्रवाई की जाएगी। 15 अगस्त को योजना शुरू की जाएगी और यह एपीएल और बीपीएल कार्ड धारकों दोनों के लिए है।

‘जनता उनको रिजेक्ट करने वाली है 2024 में’,कांग्रेस नेता कर रहे केन्द्र चुनाव की कर्नाटक से तुलना

अन्नभाग्य योजना 1 जुलाई से लागू होगी
अन्नभाग्य योजना 1 जुलाई से लागू होगी। बीपीएल कार्ड धारकों के सभी सदस्यों को 10 किलो चावल फ्री दिया जाएगा। इस योजना को अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए भी बढ़ाया गया है। सिद्दारमैया ने बताया कि महिलाएं 11 जून से राज्य के स्वामित्व वाली बसों में फ्री यात्रा कर सकती हैं। वे केएसआरटीसी और सिटी बसों में राज्य के भीतर मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। इसमें एसी बसें शामिल नहीं होगी।

जैसे CM Yogi ने गंगाजल से धुलवाया था CM हाउस, वैसे Karnataka Vidhansabha का शुद्धिकरण करा रही कांग्रेस

बेरोजगारों को कब म‍िलेगा भत्‍ता
युवा निधि के तहत एकेडमिक ईयर 2022-23 में पढ़ाई करने वाले और पास होने वाले प्रोफेशनल कोर्स सहित ग्रेजुएट को 3000 रुपये और डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये भत्ता 24 महीने के लिए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन जून से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। यह योजना जाति, धर्म और लिंग के भेदभाव के बिना लागू की गई है। इसमें ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है और कांग्रेस ने चुनाव के दौरान लोगों से किए गए अपने वादों को निभाया है।

Related Articles

Back to top button