करीम सिटी कॉलेज में वूमेंस सेल द्वारा गुफ़्तुगू का आयोजन
जमशेदपुर : वूमेंस सेल ने “गुफ्तगू : कम एंड टॉक” शीर्षक से अपना इंडक्शन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वाणिज्य कर विभाग की सहायक आयुक्त डॉ अफसाना खानम थीं। उन्होंने अपने भाषण और अपनी जीवन यात्रा के माध्यम से प्रेरणा दी। उन्होंने सामान्य रूप से छात्रों और विशेष रूप से छात्राओं के लिए बाधाओं की बात की और उन्हें संसाधनों के इष्टतम उपयोग के साथ इन पर काबू पाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अद्रिजा मल्लिक ने किया। स्वागत गीत सुजाता भद्र ने और नृत्य मुस्कान कुमारी और सोनल कुमारी ने प्रस्तुत किया। स्किट टीम में सानिया अख्तर, सुजाता, ऋषि राज, आस्था प्रिया, ऋषभ राज, रिया मुंडा और रितेश शामिल थे। इस मौके पर वूमेंस सेल की कोऑर्डिनेट डॉ कौसर तस्नीम ने भी अपने विचार प्रकट किया। वूमेंस सेल की छात्रा प्रतिनिधि सानिया अख्तर ने वूमेंस सेल की गतिविधियों को प्रदर्शित करते हुए एक पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ बसुधरा रॉय, डॉ फरजाना अंजुम, डॉ अनुपमा मिश्रा, डॉ आफताब आलम खान, डॉ जकी अख्तर, डॉ शशि प्रभा, डॉ नेहा तिवारी, डॉ मोहम्मद शाहनवाज, डॉ मोहम्मद मुजाहिदुल हक, डॉ शहबाज आलम, डॉ उधम सिंह मौजूद थे।