FeaturedJamshedpurJharkhand

करीम सिटी कॉलेज का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव


जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) ने अपना बहुचर्चित सांस्कृतिक महोत्सव “सतरंग-14वां” प्रारंभ किया। कॉलेज ऑडिटोरियम में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र भारती (कुलसचिव, कोल्हान विश्वविद्यालय) और सम्माननीय अतिथि डॉ बी.के. सिंह (वित्त अधिकारी,कोल्हान विश्वविद्यालय) थे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण किया तथा अपने विचारों से सभा को अवगत कराया। समारोह में कॉलेज के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य और स्वागत गान प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर दीपक कुमार द्वारा लाइव स्केचिंग भी की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ भारती तथा अतिथि डॉ सिंह ने सभा को संबोधित किया । मुख्य अतिथि ने कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व निर्माण में खेल और कला का बड़ा महत्व है। खेलों से हमें व्यायाम एवं सामाजिकता प्राप्त होती है और कला हमारी भावनाओं को विकसित करती है।
सतरंग के पहले दिन की शुरुआत “अदाकारी” से हुई जिसके निर्णायक मोहम्मद निजाम, ललन शर्मा, अबरार खान और निशान सिंह थे।

Related Articles

Back to top button