करम पर्व प्रकृति के सृजन शक्ति को आभार दर्शाने का है पर्व : दीपक रंजीत
ल
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. करम आखड़ा कमेटी बालीगुमा के तरफ से रविवार को वार्षिक करम मोहोत्सव का आयोजन किया गया. सबसे पहले करम जुलूस एवं करम डाली पर पुष्पांजली कर करम आखड़ा में करम व आम पेड़ लगाकर मेला का उद्घघाटन किया गया. इसके बाद तिरंगा झंडा, सरना झंडा व कुंड़मी समाज का झंडा उत्तलन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी, सम्मानित अतिथि हाराधन महतो, पद्दोलोचन महतो, मदन मोहन सोरेन, दीपक रंजीत, जयराम महतो, सारियन काडुआर, नरहरी महतो, दयामय बानुआर, सुनील हेम्ब्रम, अनूप महतो उपस्थित थे. करम आखड़ा कमेटी दीपक रंजीत ने बताया कि करम पर्व प्रकृति के सृजन शक्ति को आभार दर्शाने का पर्व है. इसी लिए इस परब में अंकुरित बीजों का पूजा किया जाता है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय गराम बालिका करम अखड़ा दल, लायाडीह, पटमदा, दोहाय षष्टी करम अखड़ा दल, बाबुडीह बोकारो, झारखंड, शाल-पियाल करम अखड़ा दल, कोनापाड़ा, केंदा पुरुलिया, पश्चिम बंगाल के टीम ने भाग लिया.
कार्यक्रम में पशुपति महतो, अंकुर कुड़मी, सुनील रजक, छूटू नायक, अनिल महतो, आदिवासी राजकिशोर महतो, कुमार दिलीप, प्रकाश महतो, मदन महतो, ललन प्रसाद, इंद्रजीत महतो, रंजीत महतो, कृष्णा महतो, प्रेम कुमार महतो, निर्मल महतो, कामेश्वर महतो, लाल महतो, राजकिशोर महतो, संदीप महतो, गंगाधर कर्मकार, नेपाल महतो, जगदीश महतो, सुभाष महतो, श्यामदेव महतो, देवेन महतो, दुर्योधन महतो, गोष्टु महतो, पलटू महतो, राहुल महतो प्रशांत महतो, झरी महतो, भास्कर महतो ने मुख्य रूप से उपस्थित थे.