करनडीह में चोरी की बाइक बरामद करने गई पुलिस ने पिस्तौल के साथ 3 को पकड़ा, मामला दर्ज
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. परसुडीह के करनडीह से बीते 20 सितंबर को चोरी हुई बाइक बरामद करने गई पुलिस टीम ने तीन युवकों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया। सोपोडेरा गांधी मैदान निवासी अरब कुमार के घर में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान अरब के साथ हरहरगुट्टू इंद्र विद्यालय ज्योति हाई स्कूल के समीप रहने वाले कुणाल कुमार उर्फ सोनू और बागबेड़ा पोस्तुनगर के अर्जुन सरदार उर्फ डीएम रफ्तार को गिरफ्तार किया।
पुलिस को तीनों ने बताया कि पिस्तौल उनके साथी बागबेड़ा लाल बिल्डिंग निवासी विनीत कुमार की है। घटना मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे की है। पुलिस चोरी की बाइक को जब्त कर थाने ले गई। परसुडीह थाने में थानेदार विमल किंडो ने चाराें आराेपियाें के खिलाफ बाइक चोरी और हथियार के साथ पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। गिरफ्तार तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया।