कप्तान साहब बेलगाम दारोगा पर कब लगेगा लगाम
रामगढ़ पुलिस चौकी का दारोगा पशु तस्करी ,खनन ,गांजा, शराब में लिप्त
नेहा तिवारी
कोराव प्रयागराज:- कोरांव थाने की पुलिस चौकी रामगढ़ के दारोगा द्वारा क्षेत्रों में पशु तस्करी, अवैध खनन ,गाजा, शराब की तस्करी कराने में लिप्त है कप्तान साहब बेलगाम दारोगा पर कब होगी कार्यवाही उक्त दारोगा का इतने में भी पेट नहीं भरा तो प्राइवेट आदमी लगाकर पुलिस चौकी के सामने ट्रकों से कराता है अवैध वसूली कप्तान साहब ,भ्रष्ट दरोगा विभाग की छवि खराब कर रहे हैं।
बताया जाता है रामगढ़ पुलिस चौकी में लगभग 1 वर्ष से चौकी में तैनात हैं और अपना पैर अंगद की तरह जमा लिए हैं उक्त चौकी मध्य प्रदेश एवं मिर्जापुर जिले की बॉर्डर की है जिससे यहां गोरखधंधे जोरों पर चल रहा है जिससे चौकी के दारोगा हर माह लाखों का वारा न्यारा करते हैं इस अवैध कमाई चलते दरोगा जी गुलछर्रे उड़ा रहे हैं इन्हें विभाग के छवि से कोई लेना देना नहीं है ना ही अधिकारियों के आदेशों को तब्जो दे रहा है उक्त दरोगा गौरव यादव के पास पुरानी विवेचना वर्ष 2020 की लंबित है परंतु पशु तस्करी अवैध खनन गांजा शराब की तस्करी कराने तथा क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर ही फुटकर बिक्री कराने में लिप्त है कप्तान साहब बेलगाम दारोगा पर कब लगेगी लगाम। दरोगा सारी सीमाएं लांघ चुका है अपने को कप्तान का खास कहने वाले दारोगा हर छोटी-बड़ी तस्करो से लंबा सांठगांठ चल रहा है जिससे किसी संभ्रांत व्यक्तियों को सम्मान देना नहीं जानता सम्मान देता है तो जहां से उसे मोटी रकम मिलती है इनकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर चल रही है ।
क्षेत्रीय जनता ने एस.एस.पी. प्रयागराज से मांग किया है कि ऐसे भ्रष्ट है दारोगा के खिलाफ जांच करा कर कार्यवाही किया जाए।