FeaturedJamshedpur
		
	
	
कदमा में अपनी पत्नी 2 बेटी और टीचर की हत्या करने वाले दीपक कुमार ने जेल में कई आत्महत्या की कोशिश ,परसुडीह थाने में मामला दर्ज

12 अप्रैल को अपनी पत्नी बच्ची और टीचर की हत्या करने वाला दीपक कुमार ने जेल में आत्महत्या का प्रयास किया घाघीडीह जेल में रखे अग्निशमन यंत्र के नोजल को मुँह में ले कर स्प्रे करने की कोशिश की। लेकिन जेल के और कैदियों और जेल कर्मियों ने उसे रोक लिया ।उसके बाद उसे जेल अस्पताल ले जाया गया ।उसे पहले वह टाटा स्टील में अग्निशमन विभाग में कार्यरत था।जेल अधीक्षक नागेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में परसुडीह में आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया। अप्रैल 12 को उसने अपनी पत्नी दो बच्ची और ट्यूशन टीचर की हत्या करने के जुर्म में जेल में सजा काट रहा है। पुलिस ने उसे धनबाद से गिरफ्तार किया था फिलहाल इस केस का आयु परसुडीह थाना के ए.एस. आई मो आलम को बनाया गया है।
				

