कदमा के सैकड़ों शिव भक्त बाबा बैधनाथ सेवा संघ के जत्थे में जाएंगे सुल्तानगंज
16 जुलाई को प्रस्थान करने वाली कांवर यात्रा की तैयारी पूरी : विकास सिंह
जमशेदपुर । बाबा बैधनाथ सेवा संघ की बैठक कदमा के तरुण संघ में संपन्न हुई । बैठक में कदमा से जाने वाले सैकड़ों की संख्या में पंजीयन कराए लोग उपस्थित हुए । कदमा से कुल 78 महिलाएं एवं 43 पुरुषों ने अपना पंजीयन कराया है । बैठक को संबोधित करते हुए बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने यात्रा में शामिल हो रहे कदमा के शिव भक्तों को बताया कि यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है किसी प्रकार की कमी नहीं होने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अपने घर द्वार छोड़कर 500 किलोमीटर दूर जाने और आने का निर्णय अविश्वसनीय लग रहा है विकास सिंह ने भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार की कमी किसी भी कांवरियों को नहीं होगी ,बाबा बैधनाथ सेवा संघ के जत्थे में डॉक्टर एवं नर्स भी जा रही है जो अपनी सेवाएं देगी । कदमा के रंकनी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सोनारी और कदमा के शिव भक्त पैदल कदमा बाजार होते हुए मानगो प्रस्थान करेंगे । मानगो से 1000 कांवरियों का जत्था बस छोटी गाड़ी और ट्रेन की माध्यम से सुल्तानगंज रवाना होगा । बैठक में मुख्य रूप से विकास सिंह ,अरविंद महतो , चितरंजन वर्मा ,के पी सिंह, रवि शंकर सिंह , भीम सिंह,गणेश मछुआ,देव प्रिया , सीमा जयसवाल , रतन देवी , शोभा गुप्ता , उषा देवी , मीना गुप्ता , रजनी महतो ,
शकुतला देवी , मीना साव , पुष्पा कालिंदी , नीना मछुआ , ममता कर्मकार , रिंकी होरो , सीता भटार्चाया ,सविता घोष , रेखा देवी , सरोज देवी ,आशा देवी, प्रियंका शर्मा, सहित सैकड़ों शिव भक्त उपस्थित हुए ।