कदमा ई सी सी फ्लैट के पास दुर्गा पूजा पंडाल के लिए भूमि पूजन हुआ
जमशेदपुर। शनिवार को ई.सी.सी फ्लैट कदमा मे श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आज सभी सम्मानित सदस्य द्वारा मंत्रोचारण के संग भूमिपूजन किया गया । जिसमें प्रधान अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने पुरे हर्षोउल्लास के साथ बताया की श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति 30 वर्षो से आयोजन कर रहे है और इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से विश्व कल्याण की कामना करते हुए मनाया जायेगा। इसमें बस्ती एवं कॉलोनी वाले उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं। पूजा में इनका काफी सहयोग रहता है।
काँग्रेस जिला महासचिव सह पूजा समिति के अध्यक्ष अमित दुबे ने बताया की इस बार पंडाल को काल्पनिक मंदीर का रूप दिया जायेगा जिसमें हर वर्ष की तरह पूजा के संग संग पंडाल लिगटिंग कर भोग वितरण भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विसर्जन में भी मनमोहक ढाकी की प्रस्तुति होगी।
इस भूमिपूजन में कमिटी के सदस्य शंकर पासवान दीपक अमन रजक सनकी सिंह विजय दास शेखर बरुआ मनीष सिंह कुणाल कुमार राय हर्षित हेमन्त कुमार राज माझी अमन वर्मा नंदन कुमार सभी उपस्थित हुए।