FeaturedJamshedpurJharkhand

कड़ी सुरक्षा में रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियां,कल होगा चुनाव

पाकुड़,महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा के 1014 मतदान केंद्रों में होगा चुनाव


पाकुड़: लोकसभा के सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए पाकुड़ स्थित समाहरणालय परिसर से शुक्रवार की सुबह पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरु हो चुकी है। कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी के बाद भी परिसर में मतदान कर्मियों का मेला लगा है।पोलिंग पार्टियों के लिए विधानसभा क्षेत्र वार काउंटर बनाए गए हैं। जिले के तीनों विधानसभा पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। वहां से मतदान कर्मी अपनी स्टेशनरी व ईवीएम आदि लेकर रवाना हो रहे हैं।
बताते चले कि पाकुड़ जिले में कुल 1014 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 4400 से अधिक मतदान कर्मियों को रवाना किया जा रहा है। और साथ ही साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने हर परिस्थिति से चुनाव प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदान कर्मियों को सारे किट उपलब्ध कराए हैं ताकि इस उसम भरी गर्मी में मतदाता आसानी से अपना मत का प्रयोग कर सके।वहीं परिसर के ही पीछे स्थित एक मैदान में पोलिंग पार्टियों के लिए अधिग्रहित बसें खड़ी है।मतदान कर्मी अपनी ड्यूटी लेकर निर्धारित बसों के द्वारा ड्यूटी स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र व अन्य केंद्र बनाए गए हैं। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। इंटरेस्टेड बॉर्डर पर भी पुलिस के तैनाती की गई है ताकि बाहर से अरे लोगों की जांच गहनता से की जाए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार बरनवाल, एसपी प्रभात कुमार अधिकारी मौके पर ही कैंप कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button