BusinessFeaturedJharkhandNational

ओलंपपदक विजेता बनी एमवे की ब्रांड एंबेसडर

जमशेदपुर। एमवे इंडिया ने एमवे और इसके न्यूट्रीलाइट रेंज के उत्पादों के ब्रांड एंबेसडर के रूप में ओलंपियन साइखोम मीराबाई चानू के साथ साझेदारी की है। चानू सभी मंचों पर न्यूट्रीलाइट डेली, ओमेगा और ऑल प्लांट प्रोटीन जैसे बुनियादी रेंज पर केंद्रित कंपनी के अभियानों की अगुवाई करेगी। ओलंपिक पदक विजेता के साथ यह साझेदारी विशेष रूप से देश में महिलाओं और युवाओं के लिए एमवे के स्वास्थ्य और पोषण श्रेणी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के अनुरूप है। इस संबंध में एमवे इंडिया के सीईओ, अंशु बुधराजा ने कहा कि मीराबाई चानू के साथ हमारा जुड़ाव एक स्वाभाविक पसंद है। वह आशा, प्रतिबद्धता, आत्म-सशक्तिकरण, स्वस्थ जीवन के हमारे मूल्यों का उदाहरण देती है। साइखोम मीराबाई चानू ने कहा कि एमवे की न्यूट्रीलाइट एक प्रतिष्ठित ब्रांड है, जिसे आहार खुराक के लिए वनस्पति -आधारित दृष्टिकोण के लिए विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त है।

Related Articles

Back to top button