ओडिशा परिवार* आज बारीडीह क्लब हाउस में *उड़िया नव वर्ष एवम पणा संक्रांति अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाया।
जमशेदपुर। ओडिशा के लोग एक दूसरे को पना संक्रांति और नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दिए । साथ ही इस दिन फल, दही, सत्तू और अन्य वस्तुओं से बने शर्बत पीने का भी विधान है।
कार्यक्रम की शुरुआत में आम ओडिशा परिवार के गुरुजनों के साथ मुख्य सलाहकार अश्विनी मथान, सह – सलाहकार साशिकांत,अध्यक्ष सुब्रत प्रधान, महामंत्री आशीष बेहरा मिलकर दीप प्रज्वलित करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
*अश्विनी मथान* ने अपना स्वागत भाषण में हम सभी को मिलकर पूर्वजों का बलिदान को याद करते हुए समाज को आगे ले चलना है एवम उड़िया संस्कृति एवं भाषा को अगले पीढ़ी को संस्कार के तौर पर शिक्षा देना है।
*सह – सलाहकार शशिकांत बेहरा* ने अपना संबोधन में समय-समय पर परिवार को कला और संस्कृति को बढ़ावा देने वाला कार्यक्रम करते रहना होगा तभी हमारे प्रवासी उड़िया बनने में सार्थकता दिखाई देगा।
कार्यक्रम का संचालन *महामंत्री आशीष बेहरा* ने किया।
इस कार्यक्रम में पद्म, सुब्रत स्वाइन,अक्षय पंडा, कुर्तीबास, हर प्रसाद,प्रशांत, सच्चिदानंद, कृष्णा,गोलक बिहारी, दीपक रावत,अशोक, असित,प्रफुल्ल,नारायण, एवं परिवार के सभी सदस्य ने सहयोग किया।