ओड़िशा के 26 वें राजयपाल के रूप में रघुवर दास ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली
जमशेदपुर/भुनेश्वर। ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में रघुवर दास ने मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल को राजभवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्हें ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विद्युत रंजन षाड़ंगी ने शपथ दिलाई। इससे पहले, रघुवर दास ने सुबह 9 बजे भुबनेश्वर के लिंगराज मंदिर में जाकर महाप्रभु लिंगराज का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संजय सेठ, सीपी सिंह, बिरंची नारायण, समरी लाल, प्रकाश राम, आशा लकड़ा, शिवपूजन पाठक, आरती कुजूर, मनमोहन सामल, सुरमा पाढ़ी, डॉ लेखाश्री सामंत श्रृंगार, प्रो. अच्युता सामंत, बाबू सिंह, प्रसन्ना मिश्रा, नवीन राम, रंजन पटेल, शेखर अग्रवाल, कुणाल षाड़ंगी, गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, कमलेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, पवन अग्रवाल, कुलवंत सिंह बंटी, सुशांत पांडा, राकेश सिंह, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, कमलेश साहू, प्रेम झा, संतोष ठाकुर, सतवीर सिंह सोमू, अमित अग्रवाल, गौतम प्रसाद, बोलटू सरकार, बिमल बैठा, रॉकी सिंह, दिलीप पासवान, रंजीत सिंह, अमिश अग्रवाल, कुमार अभिषेक, नरेंद्र सिंह पिंटू, ऋषव सिंह, दीपक सिंह समेत अन्य शामिल हुए।