FeaturedJamshedpur

ऑनलाइन ऑडिशन का हुआ आयोजन कुल 31 प्रतिभागी हुए शामिल।

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा: एस०बी०एस० ग्रुप , चाईबासा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मिस्टर एंड मिस सिंहभूम, सीजन-४ का ऑनलाइन ऑडिशन गूगल मीट के माध्यम से लिया गया। ऑडिशन में चाईबासा, हटगमहारिया, जमशेदपुर, रांची, चक्रधरपुर से कुल 31 (19 स्त्री वर्ग में और 12 पुरुष वर्ग में) लोगों ने अपना नामांकन करवाया था । पहले दिन 20 लोगों का ऑडिशन लिया गया एवम कुछ लोगों का ऑडिशन दूसरे दिन ऑनलाइन लिया जाएगा ऑडिशन का उद्घाटन एसबीएस ग्रुप के फाउंडर द्वारा किया गया। ऑडिशन में जज के रूप में मिस्टर एंड मिस सिंहभूम 2020 के विजेता श्री कमलदीप सिंह एवंम सुश्री देवोश्री सरकार मौजूद रहें। सभी प्रतिभागियों ने अपना-अपना प्रतिभा दिखा कर जजों को मोहित किया । ऑडिशन का परिणाम दो दिवस पूर्ण होने के पश्चात उनके व्हाट्सएप्प या कॉल के जरिये बता दिया जाएगा । इस ऑनलाइन ऑडिशन में एसबीएस ग्रुप के सदस्य गणेश गुप्ता, शिवम दत्ता, सूरज सिंह, दीप चटर्जी, अजय, विक्रम, सौरभ, भास्कर, माही, ज्योति आदि मौजूद थें।

Related Articles

Back to top button