एसपी ने महिला सुरक्षा के लिए दिया निर्देश
नुक्कड नाटक, कार्यक्रमों का आयोजन कर महिला एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति किया जागरुक
यूपी। हाथरस 03 जनवरी पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद हाथरस के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वीमेन पावर लाइन-1090 टीम व स्थानीय पुलिस के द्वारा “महिला सुरक्षा, बचाव एवं शक्तिकरण” अभियान चलाकर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नुक्कड नाटक, कार्यक्रमों का आयोजन कर महिला एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति किया जागरुक वहीं वीमेन पावर लाईन – 1090 द्वारा सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत श्रीमंत विकास कल्चरल एवं वेलफेयर सासाइटी लखनऊ द्वारा “महिला सुरक्षा, बचाव एवं शक्तिकरण” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से सोसाइटी के सदस्यों तथा स्थानीय पुलिस ने जनपद के थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्र के एस.एन. पब्लिक स्कूल आगरा रोड, थाना हाथरस गेट क्षेत्र के ग्राम रूहेरी, थाना मुरसान के दर्शना पाठक रेंज आदि क्षेत्रों में चौराहों पर नुक्कट नाटक तथा स्कूल कालेजों में कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में बताया गया तथा महिला शक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया ।
वहीं वीमेन पावर लाईन – 1090 टीम द्वारा महिलाओं बालिकाओ को “महिला सुरक्षा, बचाव एवं शक्तिकरण” के तहत चौराहों, तिराहों, स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से महिलाओं बालिकाओं को सार्वजनिक स्थलों जैसे-चौराहे, तिराहे, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर उपस्थित असामाजिक तत्वों तथा महिलाओ एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी,अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियाँ इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिये जागरुक किया गया साथ ही महिलाओं बालिकाओं की सहायता के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही महिला हेल्प लाईन 1090 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी । साथ ही सुरक्षा से संबंधित अन्य सेवाएँ जैसे यू0पी0-112 नम्बर यूपी कॉप एप 181 महिला हेल्प लाइन 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में जानकारी दी गयी तथा किसी भी प्रकार का उत्पीडन होने पर सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी हेल्पलाइन सेवाओं का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही उपस्थित महिलाओं बालिकाओं को अवगत कराया गया है कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया है, जहाँ पर महिला कर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण किया जाता है । इसके साथ ही मौजूद महिलाओं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी चलायी जा रही हैल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में पंपलेट वितरित करते हुए विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सभी महिलाओं बालिकाओ को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया तथा सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका प्रयोग करने के लिये कहा गया।
संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस