FeaturedJamshedpurJharkhand

एसएसपी प्रभात कुमार ने किया चलित शीतल पेय अग्र-जल का शुभांरंभ

जमशेदपुर। राजस्थान कल्याण परिषद (श्री अग्रसेन भवन साकची) द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी के मद्देनजर चलित शीतल पेयजल अग्र-जल वाहन को वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्धारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने राजस्थान कल्याण परिषद के सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी समाज को ऐसे नेक कार्य के लिए आगे आने की आवश्यकता है। जिला एसपी कार्यालय से शुभांरंभ हुए यह अग्र-जल वाहन 60 दिनों तक सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर शीतल पेयजल की सुविधा आम लोगों को प्रदान करेगा। इससे बाहर से बाजारों में आने वाले लोग लाभान्वित होंगे। मौके पर संस्था के ओम प्रकाश रिंगसिया ने कहा कि 60 दिनों पश्चात आवश्यकता होने पर यह सुविधा और आगे भी बढ़ाई जा सकती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजस्थान कल्याण परिषद के ओम प्रकाश रिंगसिया, नरेश कांवटिया, महावीर मोदी, उमेश शाह, दीपक पारीक, सांवरमल अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, कमलेश मोदी, सुनील देबूका, दिनेश मुन्ना अग्रवाल, रमेश मुनका, नितेश धूत, निर्मल पटवारी सहित समाज के कई गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button