FeaturedJamshedpur
एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाईपहाड़ी स्थित नवादा होटल में छापामारी कर 02 अवैध शराब बिक्रेताओं को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
जमशेदपुर;सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार डुमरिया थाना अंतर्गत डुमरिया बाजारएवं एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाईपहाड़ी स्थित नवादा होटल में छापामारी कर 02 अवैध शराब बिक्रेताओं को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर 01 बिक्रेता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मुसाबनी थाना अंतर्गत बेनाशोल में 01 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया एवं 01 अवैध शराब चुलाईकर्ता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जब्त प्रदर्श:- विदेशी शराब:- 48.135 लीटर,किंग्सगोल्ड व्हिस्की 750ml (For sale in Arunachal Pradesh only)- 23 पीस (17.25 लीटर),जावा महुआ:- 300 कि०ग्रा०,महुआ शराब:- 25.0 लीटर
कुल विदेशी शराब:-* 65.385 लीटर