एमजीएम की लचर व्यवस्था अबतक के निचले स्तर पर, स्वास्थ्य मंत्री संवेदनशून्य : दिनेश कुमार
जमशेदपुर कोल्हान की लाईफ लाईन मानी जाने वाली महात्मा गाँधी मेमोरियल अस्पताल की अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने हेमंत सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया है। भाजपा नेता ने एमजीएम में बिजली आपूर्ति बाधित होने को राजनीतिक इच्छा शक्ति का अभाव करार दिया। कहा की कोल्हान के सबसे बड़ा अस्पताल लगातार संसाधनों की कमी से जूझ रही है। एमजीएम की लचर व्यवस्था अबतक के सबसे निचले स्तर पर है। वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री संवेदन शून्य हैं। अस्पताल जैसे इमर्जेंसी संस्थान में घंटों बिजली गुल होना बड़े स्तर की लापरवाही को दर्शाता है। इतने बड़े अस्पताल के पास पॉवर का कोई वैकल्पिक स्रोत अनुपलब्ध रहना घोर भ्रष्टाचार को दर्शाती है। हेमंत सरकार मंत्रियों के लिए लग्ज़री गाडियाँ ख़रीदने को प्राथमिकता में रखती है, किंतु अस्पताल में दवाईयों सहित पॉवर के वैकल्पिक व्यवस्था पर कोई चिंता नहीं है। भाजपा नेता दिनेश कुमार ने माँग किया की पिछले दिनों एमजीएम में घंटों बिजली बाधित होने के मामले में मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया स्वतः संज्ञान लेकर जाँच करे तथा जिला उपायुक्त इस आशय में कमिटी गठित कर अपने स्तर से जाँच करावें। कहा की मेडिकल क्षेत्र में लापरवाही या भूल माफ़ी योग्य कृत्य नहीं है।