एमजीएम अस्पताल में झारखंड राज्य चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के एमजीएम अस्पताल परिसर में रविवार को झारखंड राज्य चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कुमोद कुमार ने की.
बैठक में झारखंड के 17 जिलों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान संघ के प्रदेश महासचिव अमरनाथ सिंह ने 10 सूत्री मांगों से संबंधित मांगों पर स्वास्थ्य मंत्री से संपन्न वार्ता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संघ का राज्य सम्मेलन आगामी दिसंबर महीने में हजारीबाग में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री को स्वागत समिति का विस्तार करने के लिए प्राधिकृत किया गया है. सभी जिला इकाई राज्य सम्मेलन में स्वागत समिति का सहयोग करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री से संपन्न वार्ता पर संतोष व्यक्त किया गया. 10 सूत्री मांग शीघ्र पूरा करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, अमर सिंह, रूपलाल महतो, शंकर मिश्रा, उमाशंकर द्विवेदी, वीरेंद्र यादव, बसंत सिंह, सुखनंदन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.