FeaturedJamshedpur

एमजीएम अस्पताल में 33 नवजात कन्या की माताएं सम्मानित

जमशेदपुर। मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा कन्या भूर्ण संरक्षण अभियान के तहत साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में 33 नवजात कन्याओ की माताओं को जरूरत के सामान फल, कपडे, खिलोने, होर्लिक्स, बिस्कुट आदि देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व तथा पिंकी अग्रवाल एवं संगीता मोदी के सौजन्य से संपन्न हुआ। शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने बताया कि सुरभि शाखा द्वारा इस प्रकार के कार्यकमो का आयोजन लगातार किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य यह संदेश देना होता है की बेटिया अभिशाप नहीं वरदान है ताकि कन्या भु्रण हत्या जैसी समस्याए खत्म किया जा सके। साथ ही दैनिक जीवन में आनेवाले समान उपलब्ध कराये जाते है ताकि जच्चा एवम बच्चा दोनों इसका प्रयोग कर स्वास्थ्य रहे। इस अवसर पर पिंकी केड़िया, उषा चौधरी, समेत सुरभि शाखा की कई सदस्याए उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button