FeaturedJamshedpurJharkhand

एम बी एन एस कॉलेज में होली मिलन समारोह में छात्र एवं छात्राओं ने मचाया धमाल

जमशेदपुर;MBNS INSTITUTE OF EDUCTION में छात्र एवं छात्राओं ने शनिवार को होली मिलन समारोह में जमकर धमाल मचाया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कालेज की director Anupa singh उपस्थित रही। छात्राओं ने Director को समारोह की शुरुआत में पुष्प से स्वागत किया। इसके बाद निदेशक एवं उनके सहयोगियों ने दीप प्रज्वलित कर होली मिलन समारोह की शुरुआत की। निदेशक ने कहा कि होली का त्योहार प्राचीन काल से मनाया जाता है। यह खुशियो का त्योहार है और सत्य की विजय के लिए यह पर्व मनाया जाता है। समारोह में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किये गये। जिसमें झारखंड की संस्कृति के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के नृत्यों को प्रस्तुत किया गया। छात्र एवं छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम में स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया, जिसे विभिन्न नामों जैसे झारखंड का फागुआ, छत्तीसगढ़ घुलेडी, बंगाल का ढोल पूर्णिमा एवं पंजाब का होला मुहल्ला नाम दिया गया था।
समारोह में कालेज के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी शामिल हुए। समारोह में कालेज के डिप्टी डायरेक्टर Dr. समीर कुमार,
HOD नमिता शाहू, अस्सिटेंट प्रोफेसर प्रियंका सिंह, सपना रॉय, अनूप ठाकुर, सुन्दरम प्रियदर्शी ,नवीन सिंह एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे। सभी का कार्यक्रम के अंत में सामुहिक फोटो हुआ और सभी ने आपस में एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button