एम. जी.एम अस्पताल में जम कर उड़ी सोशल डिस्टेंससिंग की धाज्जिया
आदिति सिंह
जमशेदपुर; एमजीएम स्थित टोकन परिसर में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली । लोग टोकन कटवाने के लिए परिसर में एकत्रित हुए लेकिन अस्पताल प्रबंधन करोना के नियमों का उल्लंघन करते नजर आया यहां लोगों में भी ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और ना ही मार्क्स पहने हुए थे यह नजारा एमजीएम अस्पताल के परिसर में देखने के लिए रोज मिलता है यहां पर रोज सुबह टोकन कटवाने के लिए 9:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक लोगों की भीड़ जमा होती है अब अस्पताल का ही हाल ऐसा रहेगा तो फिर बाजार का क्या हाल होता होगा जब कि अस्पताल में होमगार्ड के जवान हर वक़्त तैनात रहते है डॉक्टर्स नर्स रहते है लेकिन कोई इसे देखने वाला नही अब ऐसी परिस्थिति में कोई भी एक इंसान गलती से कोरोना पॉजिटिव मिल गया तो वह न जाने कितने लोगों को और संक्रमित कर देगा। तो ऐसे में इसके जिम्मेदार ये लोग खुद होंगे लेकिन इल्ज़ाम ये लोग प्रशासन पर लगाएंगे ।प्रशासन के द्वारा मास्क लगाने को लेकर और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बहुत सारे प्रचार प्रसार किये जा रहे है और समय समय पर जांच अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन सरकारी अस्पताल एम.जी.एम में जांच अभियान चलाने वाला कोई नही जहाँ इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जी रोज उड़ाया जाता है