एबीएम कॉलेज में रोटरेक्ट क्लब की ओर से जनरल बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि
जमशेदपुर। गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के रोटरेक्ट क्लब की ओर से हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति प्राप्त सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में शहीद जनरल रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तथा दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रोटरेक्ट क्लब के कोऑर्डिनेटर डॉ आर के चौधरी, डॉ. राजेंद्र भारती, डा. तपेश्वर पांडे, डा. बी बी भुइंया, डा. जेपी नारायण, प्रोफेसर डी द्विवेदी, डॉ. एस के झा, डा. अवध बिहारी पुराण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एनके पांडे, बीके घोष, आरसी ठाकुर, मनोज दास, राधेश्याम तिवारी, छात्र प्रतिनिधि मंगल सिंह, बादल ठाकुर, प्रदीप जयसवाल, प्रवीण सिंह, सागर ठाकुर, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष मनीष कुमार, एनएसएस सीनियर विवेक कुमार, एनसीसी सीनियर कैडेट रोहित रजक, युधिष्ठिर कुमार, रोहित राजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।