एबीएम कॉलेज छात्र संघ के द्वारा प्रिंसिपल का किया गया घेरवा
जमशेदपुर;एबीएम कॉलेज छात्र संघ के द्वारा प्रिंसिपल का घेरवा किया गया जिसका मुख्य कारण था की । प्रिंसिपल अपने निजी स्वार्थ के कारण और अपने चुन्निदा व्यक्तियों को छात्रों का शोषण करके अपने लोगो को लाभ पहुंचा रही है ।सभी कॉलेज में CLC का शुल्क 50 रुपया है । जबकी एबीएम कॉलेज में 300 रुपया है। बीना नोटिस दिए छात्रों का ड्रेस चेंज करके अपने निजी व्यक्तियों को लाभ पहुंचा रही है निजी व्यक्तियों को लाभ पहुंचने के लिए कॉलेज से कैंटीन हटवा दिया गया । छात्र संघ को कोई भी कॉलेज प्रोग्राम में ना नोटिस देना और न बुला,अगर कोई छात्र अगर छात्र प्रतिनिधि से अपनी समस्या बताए तो उसके फोन करके कॉलेज से CLC देने का धमकी देना । और अपने मनमाने तरीके से अपने नजदीकी व्यक्तियों को कॉलेज में बिना योग्यता के आधार पर काम पर रखना था उन्हें पढ़ाने देने ।
इसी मुख्य कारण से आज प्रिंसिपल का घेराव किया गया और इन सभी समस्याओं का 2 दिन के अंदर निदान करने का समय दिया गया है अन्यथा छात्र संघ कॉलेज पूर्ण रूप से बंद करने को बाध्य होगा ।इसकी जिम्मेवारी कॉलेज प्रशासन और प्रिंसिपल की होगा । इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे, पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह, अध्यक्ष अरुण सिंह ,पूर्व सह सचिव बादल ठाकुर , उपाध्यक्ष रोहित कुमार , सोनू कुमार , दीपक भट्ट, प्रवीण सिंह ,आशीष कुमार, सागर ठाकुर , ऋतिक कुमार , बहुत से छात्र मौजूद थे ।