FeaturedJamshedpurJharkhand

एनआईटी जमशेदपुर एलुमनी एसोसिएशन (एनआईटीजेएए) जमशेदपुर चैप्टर का प्रथम मेगा फैमिली मिलन

जमशेदपुर। एनआईटी जमशेदपुर एलुमनी एसोसिएशन (एनआईटीजेएए) जमशेदपुर चैप्टर ने 18 अक्टूबर, 2022 को बेल्डीह क्लब, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में शाम 5:30 बजे से रात 10:00 बजे तक अपने पहले मेगा फैमिली गेट-टुगेदर का आयोजन किया। एनआईटीजेएए – जमशेदपुर चैप्टर को एक महीने पहले 18 सितंबर 2022 को औपचारिक रूप दिया गया था जब जमशेदपुर और उसके आसपास रहने वाले विभिन्न बैचों (1960 से 2018 तक) के एनआईटी – जमशेदपुर के पूर्व छात्र एक साथ आए और इस संगठन को एक ठोस आकार दिया। तत्पश्चात 18 अक्टूबर 2022 को एक पारिवारिक मिलन करने का निर्णय लिया गया और सभी सदस्यों ने एनआईटीजेएए-जमशेदपुर अध्याय का विस्तार करने का संकल्प लिया। 18 अक्टूबर को होने वाले इस गेट-टुगेदर में प्रथम बैच (1960) से 2016 के युवा बैचों के लगभग 100 पूर्व छात्रों ने भाग लिया, जो जमशेदपुर और उसके आसपास रह रहे हैं। श्री प्रफुल्ल सी पाणिग्रही (1960 बैच), एनआईटीजेएए के वैश्विक राजदूत और श्री जितेंद्र सिंह, एनआईटीजेएए के वैश्विक अध्यक्ष इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अमेरिका से आए थे। एनआईटी के वर्तमान निदेशक प्रो. के के शुक्ला ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम का सम्मान किया और एनआईटी जमशेदपुर के घटनाक्रम से अवगत कराया। मिलन समारोह का संचालन श्री घनश्याम तिवारी ने किया; इसकी शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और उसके बाद कर्नल आर पी सिंह, श्री प्रफुल्ल सी पाणिग्रही, डॉ के के शुक्ला, श्री जितेंद्र कुमार, श्री इंदु भूषण मिश्रा और चंद्र देव कुमार ने सभा को सम्बोधित किया। पूरी शाम एनआईटी के पूर्व छात्रों द्वारा प्रदर्शित नृत्य, कविता और गायन से भरी रही। सभा का धन्यवाद ज्ञापन श्री यतीश कुमार मलिक द्वारा किया गया । पूर्व छात्र श्री रोशन कुमार, श्री बिराज कुमार साहू, श्री विश्वजीत कुमार, श्री हीरा लाल सिन्हा, श्री अरुण मिश्रा ने इस मिलन समारोह के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में एनआईटी जमशेदपुर के इंडस्ट्री एंड एलुमनाई रिलेशन के प्रमुख डॉ. आरएन महंती और डॉ. तुषार बनर्जी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में एनआईटी जमशेदपुर के प्रथम छात्र श्री के.एल. अग्रवाल (बैच:1960, रोल नंबर 01) ने भी भाग लिया।

Related Articles

Back to top button