एन आई टी जमशेदपुर एलुमनी एसोसिए (NITJAA) जमशेदपुर चैप्टर का पहला बैठक निदेशक के साथ संपन्न हुआ
      
जमशेदपुर। प्रतिष्ठित संस्थान एन आई टी जमशेदपुर एलुमनी एसोसिएशन का जमशेदपुर चैप्टर का चुनाव संपन्न होने के बाद, नए चुने हुए पदाधिकारीयों का डॉक्टर गौतम सूत्रधार, निदेशक एन आई टी के साथ परिचय कराने के लिए २९ जून को एक बैठक रखा गया था। इस बैठक में कर्नल आर पी सिंह, सचिव, एलुमनी वेलफेयर, नितजा ने सभी आए हुए सदस्यो का स्वागत किया और नितजा के उद्देश्यों के ऊपर प्रकाश डाला।निदेशक डॉक्टर सूत्रधार का स्वागत बुके  देकर किया गया। बैठक में नए अध्यक्ष,अनिल शुक्ला और सभी नए पदाधिकारियों  ने अपना परिचय दिया और निदेशक के साथ मिलकर, नितजा के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए , पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। सी डी कुमार ने एडवाइजरी ग्रुप के तरफ से उन सभी  संभावनाओं का जिक्र किया जो  जमशेदपुर चैप्टर की तरफ से संभावित सहयोग दिया जा सकता हैं। निदेशक, डॉक्टर सूत्रधार ने अपने संबोधन में सबको बधाई दी और संस्थान को आगे बढ़ाने में सबका सहयोग मांगा। उन्होंने  संस्थान के रैंकिंग के बारे में बताया और इस बार अच्छे रैंकिंग की उम्मीद की।
विदित हो कि एन आई टी जमशेदपुर देश के एक बड़ा प्रतिष्ठित और अग्रणी संस्थानों में से एक हैं और लगातार आगे ऊंचाई  की तरफ बढ़ते जा रहा हैं। यह संस्थान १५ अगस्त १९६० में आदित्यपुर, जमशेदपुर में शुरू किया गया था।४० हजार से ज्यादा  इंजीनियर यहां से सफल होकर अपने देश और विदेशों के हर क्षेत्र में अपनी सेवाये दे रहे हैं। यहा के इंजीनियर ऊंचे पैकेज पर देश और विदेशों में नौकरी पा रहे हैं और प्रवीणता एवम गुणवत्ता के फलस्वरूप संस्थान का नाम  देश के प्रतिष्ठित संस्थान में दर्ज हैं। यह संस्थान लगातार नई ऊंचाई छूती जा रही है
। इस पहले चुनाव में  एन आई टी  जमशेदपुर चैप्टर के लिए निम्नलिखित एलुमनी को चुना गया हैं जिनका परिचय निदेशक के साथ कराया गया:-
 १.अध्यक्ष- अनिल कुमार शुक्ला,
 २. सचिव- संदीप मिश्रा
  ३. फाइनेंशियल कंट्रोलर- रोशन कुमार,          सदस्य:-
 1.राजीव शुक्ला
२.मृणाल कांति पाल
३.मनोज कुमार सिंह        ४. हरी दर्शन सिंह           ५. डाक्टर राम कृष्णा          ६. डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार।
				
