FeaturedJamshedpur
		
	
	
एडीएल के 104 स्थापना दिवस पर ए. वेंकटेश्वर राव ने चुनाव की फिर एक बार माँग की

जमशेदपुर। आंध्र ड्रामेटिक लिट्रेरी [एडीएल] सोसाइटी के पूर्व महासचिव ए. वेंकटेश्वर राव ने सोसाइटी की 104 स्थापना दिवस 1 सितंबर के अवसर पर विशेष आमसभा बुलाने की अपनी माँग दोहराई। सोसाइटी के विस्तार के लिए पच्चीस लाख की पांच एकड़ मानगो भूमि पर पिछले अठ्ठारह वर्षों में की गई निर्माण का विवरण ट्रस्टी टी आदिनारयण राव, अध्यक्ष वै ईश्वर राव सदस्यों को देना चाहिए, वेंकटेश्वर राव ने मांग की। वर्तमान कार्यसमिती की कार्यकाल चूँकी सन् 2020 में ही समाप्त हो गई, वहीं दो ट्रस्टी, स्व B S Rao और स्व S S Rao, की जगह भी वर्षों से खाली पड़ी है। 1500 आजीवन सदस्यों के भवनाओं का सम्मान करते, सदस्यों की वोट के मौलिक अधिकार की रक्षा हो ताकी वे नयी कमेटी और ट्रस्टी चुनने के लिए चुनाव की घोषणा महासचिव, एम.रवि कुमार, कोविड दिशा निर्देश के अंतर्गत शीघ्र करें।
				
