एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा प्रखण्ड के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
प्रखंड सभागार चाकुलिया में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा प्रखण्ड के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रखंड में क्रियान्वित विकास योजनाओं के समीक्षा के क्रम में कार्यों में तेजी लाते हुए ससमय योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मौके पर जेएसएलपीएस की दीदीगण को डिजिटल पेमेंट किट भी वितरित किये गए।एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। मौके पर मेडिकल टीम व प्रशासनिक पदाधिकारियों को टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
अंतरराज्यीय चेकनाका का निरीक्षण
एडीएम लॉ एंड द्वारा बरसोल व जमशोला अंतरराज्यीय चेक नाका का भी निरीक्षण किया गया।मौके पर उन्होंने प्रतिनुयुक्त बल कों सभी वाहन सवारों को मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कहा कि सम्भाव्य तीसरे वेव की आशंका को लेकर यह जरूरी है कि लोग कोविड से सुरक्षा नियमों का पालन करे।