एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू कराने की रक्षा राज्य मंत्री से राजेश शुक्ल ने मांग की
रांची के अधिवक्ता गोपी कृष्ण की नृशंष हत्या पर जमशेदपुर के अधिवक्ताओ ने नाराजगी जताई
जमशेदपुर चेम्बर भवन मे भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ के समक्ष झारखंड राज्य बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आम बजट मे न्ययिक क्षेत्र और कानूनी क्षेत्र मे बजट को और बढ़ाने तथा न्यायालयों और सभी बार भवनो मे आधारभूत संरचना बढ़ाने की मांग रखी ताकि अधिवक्ता वर्ग जिनका स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक स्वर्णिम इतिहास रहा है वे इस अमृत काल के बजट का लाभ उठा सके।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा विधि और कानून विभाग के प्रदेश संयोजक है ने राज्य मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू कराने की मांग भी रखी ताकी अधिवक्ता निर्भीकता के साथ अपना दायित्व निभा सके।
अधिवक्ताओं ने रांची मे पिछले दिनो अधिवक्ता गोपी कृष्णा की हत्या की न्यायिक जांच की मांग की
चेम्बर भवन मे जमशेदपुर के अधिवक्ताओ ने भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री से झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व मे भेट की और पिछले दिनो रांची मे अधिवक्ता गोपी कृष्ण की हत्या की कड़े शब्दो मे निन्दा की और इसकी न्यायिक जांच कराने और उनके परिजनो को 1 करोड़ रूपये का मुयावजा दिलाने की मांग रखी। श्री सेठ ने कहा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू कराने का वे प्रयास करेंगे ताकि अधिवक्ता अपना काम भयमुक्त वातावरण मे कर सके।
इस अवसर पर जिला भाजपा विधि और कानून विभाग के संयोजक श्री विजय शंकर पाठक, प्रदेश विधि विभाग के सचिव श्री श्याम ठाकुर, अधिवक्ता परिषद के मार्गदर्शक श्री चन्द्रभूषण ओझा, हरबिलास दास, सेल टैक्स बार एसोसिएशन के श्री सातीश सिंह और मनोज राय अधिवक्ता प्रमुख रूप से शामिल थे जिन्होने रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत किया। रक्षा राज्य मंत्री ने सबका आभार जताया। इस अवसर पर सांसद श्री विद्युत वरण महतो से भी अधिवक्ताओ ने भेट कर जमशेदपुर बार भवन मे आधारभूत संरचना बढाने के लिए सांसद निधि से राशि आवंटन की मांग की।