FeaturedJamshedpurUttar pradesh

एजुकेट गर्ल्स ने टीम बालिकाओ को बाटां रासन किट

बालिका शिक्षा पर संस्था का कार्य सराहनीय

नेहा तिवारी
प्रयागराज- कौशाबी बारा जनपद के विकास खण्ड मे दिगम्बर जैन मंदिर गढ़वा कौशाम्बी मे एजूकेट गर्ल्स संस्था की तरफ से स्वयं सेविको ( टीम बालिकाओ) को रासन किट वितरण किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बीरेन्द्र सिंह रहे उन्होने सभी संस्था के कर्मचारियों का उत्साह बढा़ने के लिए शिक्षा सम्बन्धी विधालयों के सहयोग करने और समाज मे शिक्षा के प्रति समाज मे जो बीडा़ उठाया है। वह सरायनीय है और उन्होने कहा कि जो भी सहयोग होगा वह आप लोगो को देना हमारा कर्तव्य है। वही तरूण कुमार तिवारी ब्लाक आँफिसर और अरविंन्द्र पाण्डेय ने संस्था के बारे मे विस्तार से बताया । वही साथ मे एफ सी चंन्द्रशेखर उपाध्याय , शिवदत्त मिश्रा , कृष्ण कुमार , हरिश्चंद्र , शिवदयाल , हरिलाल सहित सभी एफ सी और टीम बालिकाए उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button