FeaturedJamshedpurJharkhand

एचडीएफसी इर्गो ने रबी सीजन में जिले के किसानों के लिए बी-पीएमएफबीवाई लागू की

जमशेदपुर । भारत में निजी क्षेत्र की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी इर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी को झारखंड सरकार ने रबी 2024 सीजन के लिए पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम समेत गढ़वा, कोडरमा, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, साहेबगंज और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में ऋणी और गैर-ऋणी किसानों के लिए बिरसा प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (बी-पीएमएफबीवाई) लागू करने के लिए अधिकृत किया है।
इन जिलों में इस योजना का क्रियान्वयन झारखंड सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत अधिसूचित फसलों (गेंहू, सरसों/ रेपसीड, बंगाल ग्राम और आलू) के लिए किया जाएगा, जिसकी नामांकन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित किया गया है।
बी-पीएमएफबीवाई योजना में किसानों को सूखा, बाढ़, अकाल, लैंडस्लाइड, चक्रवात, तूफ़ान, तूफ़ानी बारिश, सैलाब, कीटों, बीमारियों और अन्य बाहरी खतरों के कारण फसल को होने वाले नुकसान से बीमा की सुरक्षा मिलती है। फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए, राज्य सरकार इस योजना के लिए अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों पर फसल कटाई प्रयोग (सीसीई) की योजना बनाकर संचालन करेगी। इस योजना में फसल चक्र के हर चरण के लिए बीमा कवरेज मिलेगा, जिसमें बुआई से पहले, कटाई और कटाई के बाद के जोखिम शामिल हैं। बी-पीएमएफबीवाई योजना के अंतर्गत आने वाले सभी उत्पाद झारखंड सरकार के कृषि विभाग से स्वीकृत हैं। जिलों के किसान अपने जिले में स्थित बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या फिर अधिकृत एचडीएफसी इर्गो एजेंट से संपर्क करके ऊपर सूचीबद्ध फसलों के लिए बी-पीएमएफबीवाई योजना के अंतर्गत इंश्योरेंस कवरेज का लाभ पा सकते हैं। इंश्योरेंस कवर प्राप्त करने के लिए वैधता की अवधि का विवरण कृषि विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button