एग्रिको मैदान में खेलने और टहलने वालों के प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिला
जमशेदपुर। एग्रिको मैदान में स्वास्थ्य की दृष्टि से टहलने वाले, खेलने वाले लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एग्रिको मैदान के बदहाल को लेकर माननीय उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर गए। एग्रिको मैदान में आए दिन शादी – विवाह , धार्मिक अनुष्ठान होते है जिसके कारण मैदान कई दिनों तक बाधित रहता है और गंदगी का अंबार भी लग जाता है। भोजन बनने , जूठन फेकने, बचे भोजन को फेकने के बाद ये कई दिनों तक यूं ही पड़े रहते हैं। ये सड़े भोजन बहुत ही दुर्गन्ध करते है जिससे लोगों का वहां टहलना दुभर हो जाता है। आज के प्रतिनिधिमंडल की उपायुक्त से मुलाकात नही हुई किंतु अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात हुई और उन्होंने गंभीरता से इस विषय को लिया और आगे मांगों पर विचार की जाएगी ऐसा आश्वाशन दिया। जानकारी के लिए यह भी बताई गई की इसके पहले भी कई संस्थाओं के द्वारा इस प्रकार की मांग की गई की इस प्रकार के कार्यक्रम इस मैदान में बंद हों किंतु ऐसा नहीं हुआ। आज के प्रतिनिधि मंडल में शेखर सहाय, राजेश कुमार, अमित शर्मा, महेश लरोरकर, राजीव चौधरी, झेन चौधरी, अशोक सिंह बम, विनय शर्मा, शत्रुघ्न पृष्टि, राहुल चौरसिया, अनूप सिंह राजा आदि प्रमुख थे।