एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट धातकीडीह के द्वारा अपने 21वें स्थापना दिवस केक कटिंग, विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर एवं रक्तदान के जरिए मानव सेवा के नाम किया समर्पित
जमशेदपुर; टेक्निकल शिक्षा जगत में परचम लहरा चुके जमशेदपुर के धातकीडीह स्थित एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट ने अपना 21वां स्थापना दिवस मनाया. टेक्निकल शिक्षा जगत में एक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट अपने उच्च गुणवत्ता शिक्षा के कारण एक अलग पहचान बनाई है. और इसी के चलते भारतवर्ष के कोने-कोने से विद्यार्थी जमशेदपुर के एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट पहुंचकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस दरमियान जहां विभिन्न प्रकार के टेक्निकल शिक्षा जॉब गारंटी के साथ प्रदान किया जाता है. साथ ही साथ इसी अवधि में इन सभी विद्यार्थियों को पीएसएफ के सहयोग से सेफ्टी फर्स्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट का उच्च गुणवत्ता के साथ एवं नई नई तकनीकों के जरिए मौखिक एवं प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन के तहत शिक्षा प्रदान किया जाता है. जिसके चलते विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है. एवं सबसे महत्वपूर्ण इसी प्रशिक्षण के दौरान जहां विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता से लेकर हर एक विपरीत परिस्थिति में किस तरह से किसी अनमोल जीवन को गोल्डन आवर में सुरक्षित किया जाए, इसकी विस्तृत जानकारी तो प्रदान किया ही जाता है. एवं जरूरत पड़ने पर किस तरह से इंसान किसी दूसरे इंसान के लिए, रक्तदान के जरिए किसी के लिए जीवनदायी बन सकता है, ऐसे मानव प्रेम को उनके अंदर कूट-कूट कर भरा जाता है. जिसके चलते विद्यार्थी अपने आप को एक पूर्ण रूप से फर्स्ट ऐडर होने का गर्व भी महसूस करता है. एक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट धातकीडीह के निर्देशक मोहम्मद राशिद आलम जी ने आज से 20 वर्ष पहले टेक्निकल शिक्षा जगत में गुणवत्ता के साथ शिक्षा प्रदान करने का जो सपना देखा था. आज बखूबी पूरा होता हुआ दिख रहा है. इसका श्रेय इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण दे रहे सभी शिक्षकों को भी उन्होंने दिया है. प्रशिक्षण समाप्त होते ही जब विद्यार्थीयों को जॉब गारंटी के तहत कहीं प्लेसमेंट हो जाता है. तब विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी ही इंस्टिट्यूट की कामयाबी बयां करता है. आज जहां इस पावन बेला पर यानी 21 वें स्थापना दिवस पर, सभी पदाधिकारियों के गरिमामय उपस्थिति में केक कटिंग, प्रशिक्षण के समाप्ति पर विशेष स्थान प्राप्त किए विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर एवं सबसे महत्वपूर्ण इस दिन को मानव सेवा के नाम समर्पित करते हुए आज 1 घंटे के रक्तदान शिविर में 12 विद्यार्थियों के साथ-साथ अट्ठारह रक्त वीर योद्धाओं ने अपना रक्तदान के जरिए निभाया इंसानियत धर्म. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मोहम्मद राशिद आलम, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, मोहम्मद शब्बीर, मकसूद अली, नसीम अंसारी, पंकज सिंह, जोसेफ जॉन, मोहम्मद इस्माइल, तंजीम आलम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद सागीर, काजल कुमारी, रश्मि कुमारी, मधुमिता पट्टनायक, कुमारेस हाजरा एवं विजोन सरकार.