धनबाद; कोयलांचल धनबाद में पुलिस डाल डाल तो प्रिंस खान के गुर्गे पात पात चल रहे हैं।ताजा घटना में गोविंदपुर थाने से 400 गज की दूरी पर फायरिंग कर धनबाद में इस उक्ति को चरितार्थ की जा रही है।पुलिस एक तरफ नकेल कसने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ प्रिंस खान गिरोह लगातार फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहा है। सोमवार की रात लगभग 8:46 बजे गोविंदपुर में बिहारी लाल चौधरी के प्रतिष्ठान पर फायरिंग की गई है।फायरिंग करने वाले अपराधी बाइक पर सवार होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।बाइक पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 2 लोग सवार थे। पीछे बैठे युवक ने फायरिंग की, जो प्रतिष्ठान के बाहर लगे शीशे को चकनाचूर कर दिया। फायरिंग करने के बाद अपराधी भाग निकले। जैसी की सूचना है प्रिंस खान का गुर्गा मेजर ने इस कांड की जिम्मेवारी ली है। थाने से सटे प्रतिष्ठान पर फायरिंग करा कर गिरोह ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। अभी हाल ही में प्रिंस खान के कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।पुलिस दावा कर रही थी कि प्रिंस खान के आर्थिक तंत्र को तोड़ दिया गया है, लेकिन घटनाएं लगातार हो रही है। घटना के बाद एक पर्चा भी वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि यह लास्ट वार्निंग है।इसके साथ धनबाद पुराना बाजार के एक चेम्बर पदाधिकारी को भी उसी पर्चे के माध्यम से धमकी दी गयी है।हालांकि देर रात तक पुलिस रेस रही और झरिया इलाके से एक ऑटो चालक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है जो खुद को निर्दोष बता रहा था।