ऊर्जा सचिव, झारखंड ने परिसदन में जिला उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
नीलाम पत्रवाद, राजस्व संग्रहण एवं विद्युतीकरण की समीक्षा कर दिए आवशयक दिशा-निर्देश
कोई भी गांव-टोला, स्कूल बिजली आपूर्ति से वंचित नहीं रहे इसे सुनिश्चित करें
बिजली चोरी रोंके, लाभुकों को बिजली बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करें
प्रत्येक माह में कम से कम सर्टिफिकेट केस के 10 मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें : अविनाश कुमार
जमशेदपुर। परिसदन सभागार, जमशेदपुर में झारखंड के ऊर्जा सचिव सह ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी और जे.बी.वी.एन.एल के एमडी श्री अविनाश कुमार द्वारा जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद तथा बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में नीलाम पत्रवाद(Certificate Case), राजस्व संग्रहण एवं विद्युतीकरण की बिंदुवार गहन समीक्षा की गई। ऊर्जा सचिव द्वारा प्रति माह कम से कम 10 मामले नीलाम पत्रवाद के निष्पादन का निर्देश दिया गया, उन्होने कहा कि नीलाम पत्र पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। राजस्व संग्रहण की समीक्षा के क्रम में वैसे फीडर जहां राजस्व संग्रहण कम हो रहा इसकी जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि समय पर लोग बिजली बिल का भुगतान करें इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होने बिजली चोरी रोकने एवं राजस्व संग्रहण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि राजस्व संग्रहण व्यवस्था का अहम हिस्सा है, इसपर विशेष ध्यान रखें। बिजली चोरी करने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने तथा उपभोक्ताओं को समय पर बिल मिले इसे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि उपभोक्ता बिजली चाहते हैं, तो उन्हें बिल का भुगतान करना ही होगा । कहा कि विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है तथा तत्परता से इसपर कार्य किया जा रहा है। ऊर्जा सचिव द्वारा मॉनसून में निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके इसके लिए भी सभी कार्यपालक अभियंता को तत्पर रहना का निर्देश दिया गया।
जिले के 13 स्कूलों में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो पाने को लेकर ऊर्जा सचिव द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। उन्होने कहा कि कितना ही दुर्गम क्षेत्र क्यों न हो वहां बिजली पहुंचे ये सुनिश्चित करें। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए गए कि एक भी गांव-टोला, स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र विद्युतीकरण से वंचित नहीं रहने चाहिए । ऊर्जा सचिव द्वारा RDSS के तहत विद्यालयों में जल्द विद्युतीकरण कराने का निदेश दिया गया। जहां जहां ट्रांसफार्मर की जरूरत है, उसकी मैपिंग करें और विशेष रूप से मॉनसून में ट्रांसफार्मर रिजर्व रखें ।
बैठक में जीएम विद्युत श्रवण कुमार, अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, कार्यपालअभियंता मानगो प्र. विशाल कुमार, जमशेदपुर प्र. सुब्रत बनर्जी, घाटशिला प्र. अनूप कुमार बिहारी, विद्युत विभाग के सर्टिफिकेट पदा. शीला एवं महेश्वर कुमार मौजूद रहे।