FeaturedJamshedpurJharkhand
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था के संधारण के मद्देनजर पदाधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का दिया आदेश
जमशेदपुर। दुर्गापूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु अधिक संख्या में वरीय पदाधिकारी, पदाधिकारी, पर्यवेक्षकों एवं अभियंताओं की आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्ति की जाती है। जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जारी आदेश में कहा कि विधि व्यवस्था कार्य हेतु मुख्यालय में रहना अति आवश्यक है। उक्त को लेकर जिले में पदस्थापित सभी वरीय पदाधिकारी, पदाधिकारी, पर्यवेक्षकों एवं अभियंताओं को निदेशित किया गया है कि दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 से दिनांक 25 अक्टूबर, 2023 तक मुख्यालय में ही रहेंगे । विशेष परिस्थिति में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त से अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ेंगे ।