उपायुक्त ने डी.एम.एफ.टी के प्रशासकीय समिति की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में डी.एम.एफ.टी के प्रशासकीय समिति की बैठक आहूत की गई । बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित एजेंसियों के कार्य की समीक्षा की गई जिसमें योजनाओं के शेष फंड, अनुमानित राशि एवं इस वित्तीय वर्ष में कितने योजनाओं को लिया जा सकता है इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से ली गई। साथ ही जितने भी लंबित विकास कार्य हैं उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया । पेयजल आपूर्ति एवं भवन प्रमंडल के पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि जल्द से जल्द फंड जारी करने के लिए मांग पत्र समर्पित करें ताकि शेष भुगतान सुनिश्चित किया जा सके । साथ ही एनआरईपी, जिला परिषद, खनन विभाग एवं ग्रमीण विकास की भी योजनाओं की समीक्षा की गई । जिला परिषद, एनआरईपी व ग्रामीण विकास विभाग का कार्य संतोषजनक पाया गया, इन तीनों विभागों में 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो गया है, वहीं भवन प्रमंडल के कार्यों को लेकर अप्रसन्नता जाहिर की गई। जिन योजनाओं का क्रियान्वयन किसी कारणवश नहीं किया जा सकता उन सभी को बंद कर राशि समर्पित करने का निर्देश दिया गया । बैठक में एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ कुमार सिन्हा, जिला खनन पदाधिकारी मो. नदीम सफी, जिला परिषद के अभियंता, एनआरईपी तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।