उपायुक्त ने 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे जिला योजना की बैठक में जुगसलाई सफीगंज मोहल्ले की अलग से 4 इंची पाइपलाइन की योजना को राशि आवंटित करने का भरोसा दिलाया है – सरदार शैलेंद्र सिंह
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250119-WA0071-754x470.jpg)
जमशेदपुर । नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान से उनके कार्यालय में मिलकर अभी तक जुगसलाई क्षेत्र के सफ्रीगंज मोहल्ला में अलग से 4 इंची पाइपलाइन नहीं बिछाई जाने का कड़ा विरोध किया इस पर कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे जिला योजना की बैठक रखे जाने की जानकारी दी जिसमें 4 इंची पाइपलाइन बीछाने के लिए लगभग 7 लाख की राशि आवंटित करने का भरोसा दिया उसके बाद पीएचइडी विभाग को पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू करना है
गयात्व्य है कि कुछ दिन पूर्व सरदार शैलेंद्र सिंह ने उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर 4 इंची की पाइपलाइन बिछाने के लिए राशि आवंटित करने की मांग की थी जिस पर उपायुक्त ने जल्द ही जिला योजना से राशि आवंटित करने का आश्वासन दिया था
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अभी दो दिन पूर्व से गर्मी शुरू हुई है और सफ्रीगंज मोहल्ले के 400 घरों को पानी नहीं मिल रहा है आने वाला समय लोगों के लिए और संकट ग्रस्त होगा जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा