उपायुक्त जाधव विजय नारायण राव ने बहरागोड़ा में लगाया जनता जल्द समस्याओं के निदान के लिए दिए निर्देश
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव मुख्य रूप से उपस्थित रहीं. साथ ही साथ जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. उक्त जनता दरबार में कुल 538 विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ। आम लोग अपने-अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर जनता दरबार में पहुंचे हुए थे. लंबी लाइन में कतार बद्ध होकर आम लोग अपने समस्याओं से जिले के उपायुक्त से अवगत कराया. उपायुक्त ने सभी समस्याओं से संबंधित आवेदन को संबंधित विभाग के जिले के अधिकारियों को इन समस्याओं को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य करें तथा आम जनताओं की समस्याओं का समाधान करें। उपायुक्त ने बहुलिया पंचायत के शालझाटिया गांव के ग्राम प्रधान अधिक संख्या में आवेदन लेकर पहुंचे तो उनसे पूछा कि आप इतने आवेदन किसका किसका लेकर आए हैं. जब ग्राम प्रधान ने कहा कि वह ग्राम प्रधान है तो तत्काल उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ग्राम प्रधान को कुर्सी दें. उन्हें कुर्सी पर बैठाए तथा बैठाने के बाद ग्राम प्रधान से विभिन्न प्रकार की जानकारियां ली. उनके विभिन्न समस्याओं को समाधान करने को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया तथा गांव के पंचायत के विभिन्न प्रकार की जानकारी ली तथा कई प्रकार की समस्या से रूबरू हुए. इस मौके पर डीडीसी, घाटशिला एसडीएम, बहरागोड़ा बीडीओ, सीओ समेत जिले के सभी विभाग के जिलाधिकारी तथा बहरागोड़ा प्रखंड के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.