FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों ने पांच-पांच जन वितरण प्रणाली दुकान का किया औचक निरीक्षण

पदाधिकारियों को प्रखंड भ्रमण लाभुकों को पूरी पारदर्शिता से ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश


जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पर्यवेक्षण तथा अनुश्रवण हेतु प्रखंडों के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक शनिवार को सभी नोडल द्वारा पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जाता है । इसी क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निदेशानुसार सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों ने आज पांच-पांच जन वितरण प्रणाली दुकान दुकानों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, राशन कार्डधारियों द्वारा खाद्यान्न का उठाव, स्टॉक में खाद्यान्न की स्थिति, आधार सीडिंग आदि की जांच की गई तथा इसके अलावा पीडीएस दुकान के माध्यम से वितरित की जाने वाली अन्य सामग्री के वितरण की अद्यतन स्थिति की जांच की गई।

इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी ने घाटशिला, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद ने पटमदा, एसओआर श्री राहुल आनन्द ने धालभूमगढ़, एलआरडीसी घाटशिला श्री नीत निखिल सुरीन ने बहरागोड़ा, एलआरडीसी धालभूम श्री गौतन कुमार ने पोटका, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती रिंकू कुनारी ने जे.एन.ए.सी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सलमान जफर खिजरी ने डुमरिया, डीटीओ श्री धनंजय ने जुगसलाई नगर परिषद, निदेशक एनईपी श्री संतोष गर्ग ने गुड़ाबांदा समेत अन्य नोडल पदाधिकारियों ने पीडीएस दुकानों की जांच किया ।

पदाधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया कि लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध हो, साथ ही सभी लाभुकों को बिना किसी कटौती के खाद्यान्न मिले। क्षेत्र भ्रमण के पश्चात सभी नोडल पदाधिकारियों को जांच प्रतिवेदन संध्या 6 बजे तक उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करने का निदेश दिया गया है । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कमियों की समीक्षा की जाएगी एवं अनुशंसा के अनुरूप लापरवाह पीडीएस संचालकों के विरूद्ध आवश्यक अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button