FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त के निदेशानुसार कृषि पदाधिकारी ने बाजार समिति का किया औचक निरीक्षण आलू बिक्री सुविधा केंद्र का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


जमशेदपुर। जिले में आलू की जमाखोरी व कालाबाजारी नहीं हो तथा जिलेवासियों को उचित मूल्य पर आलू उपलब्ध हो इस बाबत जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार कृषि बाजार समिति, परसुडीह में आलू की बिक्री के संबंध में कृषि पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया है कि प्रशासन के तरफ से खोले गए आलू बिक्री सुविधा केन्द्र सुचारू रूप से कार्यरत है। सुविधा केंद्र के माध्यम से बंगाल आलू 36 रूपये प्रति किलोग्राम एवं यू०पी० आलू 25 रूपये प्रति किलोग्राम आमजन के लिए उपलब्ध है । निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बंगाल आलू के अलावे यू०पी० आलू की कई गाड़ियां अनलोड के लिए खड़ी थी। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में आलू की कोई कमी नहीं है, राज्य सरकार के निर्देशानुसार बंगाल आलू के अलावे भी दूसरे राज्य से आलू मंगाया जा रहा है, साथ ही जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही, किसी भी प्रकार के खाद्यान की कालाबाजारी व जमाखोरी के विरुद्ध दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा। सभी आमजन से भी उन्होंने अपील किया कि ग्राहक सेवा केन्द्र से उचित मूल्य पर आलू की खरीदारी करें । निरीक्षण के दौरान कृषि निरीक्षक व अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button