FeaturedJamshedpurJharkhand
उपायुक्त के निदेशानुसार बहरागोड़ा प्रखंड में किया गया आवास के लिए सर्वे
जमशेदपुर. उपायुक्त महोदया के निदेशानुसार बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा, पाटपुर एवं साकरा पंचायत में आवास विहीन हरिजन टोला में आवास हेतु सर्वे किया गया। जिसमें आवास का भौतिक स्थिति, जमीन कि स्थिति, पूर्व में अन्य किसी विभाग से आवास का लाभ मिला है या नहीं जिसकी जाँच किया गया। साथ ही सूची तैयार किया गया जिसमें ग्रमीणों का बैंक खाता, जाॅब कार्ड, आधार प्राप्त किया गया। सर्वे में जिला कार्यालय से जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास श्री सुमन मिश्रा, प्रषिक्षण समन्वयक प्रधानमंत्री आवास श्री जितेष कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक श्री धरमेन्द्र प्रसाद, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी आदि उपस्थित थें।