FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त की पहल पर आग में झुलसे 4 साल के सबर बच्चे को एमजीएम में कराया गया भर्ती

बहरागोड़ा के मौदा निवासी हीरालाल देहुरी के चार वर्ष के पुत्र विश्वजीत देहुरी के आग से झुलसने पर 05 जून को बारीपदा, ओड़िशा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 09 दिनों के उपचार के बाद विश्वजीत को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया जिसके बाद परिजन घर ले आए। आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण विश्वजीत के परिजन अच्छे अस्पताल में इलाज करा पाने में असमर्थ थे। जिले की उपायुक्त के संज्ञान में उक्त मामला आने के बाद तत्काल उन्होने बीडीओ बहरागोड़ा एवं सिविल सर्जन को एंबुलेस की व्यवस्था कर एमजीएम लाने के निर्देश दिए। फिलहाल बच्चे को एमजीएम के बर्न यूनिट में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button