उपायुक्त की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति एवं अनुदानित दर पर रवि बीज के आवंटन एवं किसानों को निबंधित करने हेतु लैम्पसों के अध्यक्ष / सचिवों के साथ बैठक
सभी लैम्प्स धान अधिप्राप्ति हेतु शत प्रतिशत किसानों का आवेदन निबंधित करेंगे
जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में लैम्पसों के अध्यक्ष / सचिवों के साथ बैठक आहुत की गयी।
बैठक में प्रत्येक प्रखण्ड के लैम्पस के सदस्यों के अनुरूप शतप्रतिशत धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का आवेदन निबंधित करने का निदेश दिया गया। इस कार्य के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को ए०टी०एम० / बी०टी०एम० एवं कृषक मित्रों को भी आवेदन निबंधन हेतु निदेशित करने को कहा गया।
उपायुक्त ने प्रखंडवार धान अधिप्राप्ति हेतु निबंधित किसानों के बीच फॉर्म का वितरण एवं संग्रहण की समीक्षा की उन्होंने कहा कि जिस प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप निबंधन नहीं हुआ है उन प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को जनप्रतिनिधियों, लैंपस, सचिव एवं अध्यक्षों के साथ बैठक कर किसानों में विश्वास जागते हुए निबंधन करने का निर्देश दिया जाय।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बतलाया गया कि वर्तमान में 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर रबी बीज, गेहूँ, चना, मटर ,मसूर एवं तिसी का आवंटन जिला को प्राप्त हुआ है। इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी को बीज प्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन (ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी) कृषि मित्रों के माध्यम से कराने हेतु निदेशित किया गया साथ ही नोडल लैम्पसों को बीज हेतु ड्राफ्ट लगाने का भी निदेश दिया गया ।
लैम्पसों के द्वारा पूर्व में किए गए धान अधिप्राप्ति के कमीशन की राशि नही मिलने की बात लैम्प्स के अध्य्क्ष / सचिव भुगतान कराने का अनुरोध किया गया। उपायुक्त द्वारा इस संबंध में लैम्पसों को यथाशीघ्र आवेदन देने का निदेश दिया गया ताकि कमीशन के भुगतान हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।
बैठक में जिले के विभिन्न प्रखण्डों के लैम्पसों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ-साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निबंधक, सहयोग समितियॉ, घाटशिला अंचल प्रखण्ड एवं सहकारिता प्रसार जमशेदपुर एवं पदाधिकारी / सहकातिरा प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे।