FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में ईद-उल-जोहा (बकरीद) की विधि- व्यवस्था को लेकर की गई बैठक

चाईबासा। जिला समाहरणालय स्थित सभागार जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में ईद-उल-जोहा (बकरीद) की विधि- व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजन किया गया। बैठक में जिला उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाया जाए इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। बकरीद की नमाज के लिए जिले के विभिन्न मस्जिदों में नमाज-अदा की समय की भी जानकारी दी गई। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चाईबासा एवं चक्रधरपुर को निर्देशित किया गया कि बकरीद के दिन पूरे शहरी क्षेत्र में साफ- सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। पेयजल विभाग को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था समुचित रखेंगे साथ ही साथ बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि बकरीद के दिन बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।जिला उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने पर संबंधित व्यक्ति/ पेज/ ग्रुप एडमिन पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर 24 × 7 निगरानी रखी जा रही है। इसीलिए किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें। संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बकरीद के दिन कुर्बानी खुले में ना दी जाए इसका विशेष निगरानी रखेंगे साथ ही कुर्बानी के उपरांत अनुपयोगी चीजों का निपटारा समुचित ढंग से किया जाए इसका भी विशेष ध्यान रखेंगे। जिला उपायुक्त के द्वारा बकरीद के दिन प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, कमलेश्वर नारायण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा अनिमेष रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर रीना हांसदा, अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर मुकेश मछुआ, सहायक समाहर्ता अर्नब मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अधीक्षक उत्पाद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button