उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर जगदीप धनखड़ को राजेश शुक्ल ने बधाई दी
एक कुशल अधिवक्ता के उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने से देश अधिवक्ता गौरवान्वित
जमशेदपुर। झारखण्ड  स्टेट बार कौंसिल  के वाइस चेयरमैन  और राज्य के सुप्रसिद्ध  वरिष्ठ  अधिवक्ता  श्री राजेश  कुमार शुक्ल ने एन डी  ए  के उप  राष्ट्रपति  पद के प्रत्याशी  श्री जगदीप धनखड़  की शानदार  जीत पर  खुशी जाहिर की है और श्री धनखड़  को बधाई  दिया है।

श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता  कल्याण  समिति के राष्ट्रीय  महामंत्री  भी है ने कहा है एक कुशल और अनुभवी अधिवक्ता श्री धनखड़  के उप राष्ट्रपति  निर्वाचित होने से देश के अधिवक्ता  भी गौरवान्वित  है।
श्री शुक्ल ने अपने बधाई संदेश मे कहा है श्री धनखड़ के साथ कई मामलो मे उन्हे भी न्यायालय मे बहस करने का अवसर मिला था। उन्होने कहा है की उनके उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने से व्यक्तिगत तौर भी उन्हे खुशी हूई है। उन्होने ट्विट कर और मोबाइल पर श्री धनखड़ को बधाई दी है।
श्री शुक्ल जो भाजपा के पुर्व प्रदेश प्रवक्ता और झारखण्ड भाजपा के वरिष्ठ नेता भी है ने इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा और भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह को बधाई दिया है।
				
