FeaturedJamshedpurJharkhand
उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल पंचतत्व में विलीन
जमशेदपुर। उदित वाणी संपादक राधेश्याम अग्रवाल के पार्थिव शरीर पांच तत्व में विलीन मे विलीन हुए । इसके साथ ही पत्रकार जगत के एक युग का अंत हुआ । स्वच्छ छवि कठोर परिश्रम, अनुशासन प्रिय प्रवृत्ति व्यक्तित्व रही थी ।
चिकित्सा के दौरान टाटा मुख्य अस्पताल में अंतिम सांस लि , इनकी अंत्येष्टि बागबेड़ा बड़ौदा नदी के शिव घाट में सम्पन्न हुई ।अंत्येष्टि पूर्व शव यात्रा निकाली गई । शव यात्रा में जुगसलाई अग्रवाल परिवार , मारवाड़ी समाज के साथ झारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता विधायक सरजू राय विकास सिंह हिदायत खान और शहर के वरिष्ठ पत्रकार गण समुह , रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ अन्य सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग सामिल हुए सभी गण्यमान्यों ने पुष्प अर्पित कर अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी ।