FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उदयपुर जैसी हत्या मानवता के लिए आधात है : शिव ओम मिश्रा


सुरेश राजपुरोहित बारवा
राजस्थान : राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की बर्बर हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हैवानियत की हद को पार करते हुए धर्म के नाम पर कन्हैया की सरेआम गला रेत कर हत्या कर दी गई। यह बाते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय हिंदू युवा मोर्चा के शिव ओम मिश्रा ने कही। घटना हृदय विदारक थी। हैवानियत की इंतहा तो तब हो गयी जब हत्यारे दरिंदो ने घटना का वीडियो बनाकर बताया कि आखिर क्यों उन लोगों ने इस वीभत्स हत्या को अंजाम दिया। यह देश का दुर्भाग्य है कि उदयपुर की घटना की जब पूरा देश निंदा कर रहा है, तब उत्तर प्रदेश केमेरठ के एक गांव में शर्मनाक घटना सामने आई। उदयपुर घटना के पक्ष में इस गांव के एक पिता-पुत्र ने आतिशबाजी कर डाली। घटना सरूरपुर थानाक्षेत्र के मैनापुट्ठी गांव की है। पुलिस ने अपनी ओर से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मुकदमा दर्ज किया है।
उदयपुर की घटना महज एक हत्या की वारदात नहीं है बल्कि एक साज़िश है कि कैसे भारत में धार्मिक भावनाएं भड़काकर देश का माहौल ख़राब किया जाये । अब तो सुरक्षा एजेंसियो (NIA की शुरुआती जाँच में भी यह बात सामने आ गयी है कि सरहद पर बैठे आतंक के आकाओं की फैक्ट्री से ऐसे कट्टरपंथियों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है। भारत में भी कई ऐसे स्थल मौजूद जहाँ कट्टरपंथी तैयार हो रहे हैं। साथ ही इस आशंका को भी बल मिलता है भारत में आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल मौजूद है। समय रहते अगर इन कट्टरपंथियों पर कार्यवाही नहीं की गयी ये लोग देश को ऐसे ही जख्म देते रहेंगे। हाल के वर्षों में पूरी दुनिया में कट्टरपंथियों ने दहशत फैलाने की कोशिश है।

सरकार के साथ-साथ अब हमें भी जागना होगा। महज राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए नहीं बल्कि भारत की सद्भावना बरकरार रखने के लिए आतंकी कट्टरपंथियों के खिलाफ आवाज़ उठानी पड़ेगी। सरकारी एजेंसियों की भी यह जबाबदेही बनती है कि देश में छुपे स्लीपर सेल के चेन को ध्वस्त किया जाए। कट्टरपंथी केवल समाज के नहीं बल्कि मानवता के भी दुश्मन है।

Related Articles

Back to top button