FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उड़ीसा के राज्यपाल से मिली कटक स्टेशन से लापता हुए शिव बालक सिंह की धर्मपत्नी ।राज्यपाल से मिलकर नीलू देवी ने लापता पति को ढूंढने की लगाई गुहार

जमशेदपुर। मानगो महावीर कॉलोनी के रहने वाली नीलू देवी भाजपा नेता विकास सिंह और अपने परिवार के साथ उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास से मिलकर अपने पति शिव बालक सिंह के कटक स्टेशन से लापता हो जाने की जानकारी देकर उन्हें ढूंढने की गुहार लगाई । भाजपा नेता विकास सिंह के साथ महामहिम राज्यपाल के आवास पहुंची नीलू देवी ने बताया 21 फरवरी को नीलू देवी अपने पति शिव बालक सिंह के साथ श्री जगन्नाथ धाम के दर्शन हेतु उत्कल ट्रेन से पूरी जा रही थी । 22 फरवरी को उसी बोगी में सफर कर रहे एक बच्चे की तबीयत खराब हो जाने पर बच्चे के परिजनों ने बच्चे को लेकर कटक स्टेशन में उतर गए थे एक ही बोगी में सफर करने के कारण शिव बालक सिंह के तबीयत खराब हुए बच्चे के परिजनों से मेल मिलाप बढ़ जाने के कारण शिव बालक सिंह भी कटक स्टेशन में उतर गए थे। उत्कल ट्रेन कटक स्टेशन से खुलकर जब भुवनेश्वर के लिए चली तब नीलू देवी ने देखा कि उनके पति बोगी में नहीं है अगले स्टेशन में ट्रेन रुकने के बाद नीलू देवी वापस कटक आकर कटक के रेल अस्पताल में जाकर अपने पति की खोज बिन आरंभ की लेकिन कुछ पता नहीं चला कटक के जीआरपी थाना में मुकदमा दर्ज कराने के साथ-साथ चारों ओर गुमशुदगी के पोस्टर भी लगाए गए हैं शिव बालक सिंह के लापता हुए लगभग पंद्रह दिन बीत जाने के बाद शिव बालक सिंह का कुछ भी पता नहीं चला । कटक स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने नीलु देवी को बताया की स्टेशन के लगे कैमरे खराब है मरम्मत का कार्य चल रहा है इसीलिए कैमरे से कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही है । महामहिम राज्यपाल ने लापता शिवबालक सिंह की धर्मपत्नी नीलू देवी की बात को गंभीरता पूर्वक सुनकर भरोसा दिलाते हुए शिव बालक सिंह की तस्वीर मांग कर अपने पास रखते हुए उड़ीसा राज्य के डीजीपी से मामले की चर्चा कर शिवबालक सिंह को खोजवाने का पुरा प्रयास करने की बात कही। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा नीलू देवी ने उड़ीसा के कटक पर कटक में इनाम की राशि घोषित कर सभी सार्वजनिक जगह में शिव बालक सिंह की गुमशुदा की तस्वीर का पोस्टर लगवाने का काम किया है लेकिन पंद्रह दिन बीत जाने के बाद किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने से पूरा परिवार चिंतित है महामहिम राज्यपाल रघुवर दास से नीलू देवी के साथ विकास सिंह,संजय कुमार सिंह ,सचिन कुमार सिंह, राम सिंह सहित परिवार के लोग मिलने गए थे ।

Related Articles

Back to top button